वाराणसी
दालमंडी चौड़ीकरण का काम तेज, दो दुकानों पर चला प्रशासन का हथौड़ा; दुकानदारों में हलचल
वाराणसी के चौक मार्ग से होते हुए दालमंडी बाजार में पीडब्ल्यूडी की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन का हथौड़ा दो दुकानों पर चला। ड्रिलिंग मशीन की मदद से दुकानों को तोड़ा गया। जिन दुकानों को तोड़ा गया उनमें विजय कल्लू और भोला चौरसिया की दुकानें शामिल थीं। इनमें से एक पान की दुकान थी और दूसरी प्लास्टिक की दुकान। प्रशासन ने दोनों दुकानदारों को 2 लाख 80 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया है।
करीब 150 पुलिसकर्मी और आरएएफ कंपनी मौके पर मौजूद रही, जबकि ड्रोन कैमरे से पूरी कार्रवाई की निगरानी की गई। कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई।
सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में दालमंडी गली सड़क को चौड़ा कर काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए एक सुगम मार्ग बनाया जा रहा है। नगर निगम ने अब तक 165 मकानों को चिन्हित कर लिया है, जिनमें से 151 मकानों पर पहले ही 1.78 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। नए 14 मकान जुड़ने के बाद अब यह आंकड़ा 2 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि नई सड़क से लेकर चौक थाना तक करीब 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसमें 30 फुट की मुख्य सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरियां बनाई जाएंगी। इसके नीचे बिजली, सीवर और पानी की पाइपलाइन अंडरग्राउंड बिछाई जाएगी।
विभाग के अनुसार चौड़ीकरण के बाद बाजार में आवागमन सुगम होगा और व्यापारियों को पहले से बेहतर माहौल में काम करने का मौका मिलेगा। सभी भवन चिन्हित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं, जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए 191 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। अब तक दालमंडी गली में 187 मकानों की चौड़ाई और गहराई की नाप पूरी की जा चुकी है। इनमें से चार मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है और एक मकान का ध्वस्तीकरण भी किया गया है।
विभाग का दावा है कि चौड़ीकरण पूरा होने के बाद दालमंडी मार्ग से काशी विश्वनाथ तक जाने का नया रास्ता तैयार हो जाएगा। इससे न सिर्फ लोगों को सुविधा होगी, बल्कि बाजार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
