गाजीपुर
बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र को घायल कर 10 हजार रुपये छीने
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के नंदगंज रेलवे माल गोदाम रोड पर काली माता मंदिर के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बैंक मित्र को मारपीट कर घायल कर दिया और जेब में रखे 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के इशोपुर, बरहपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार जायसवाल उर्फ मिन्टू जायसवाल ने तहरीर देकर बताया है कि वह मंगलवार को देर सायं फिनो पेमेंट बैंक का कलेक्शन किया हुआ पैसा लेकर घर आ रहा था। तभी रेलवे माल गोदाम रोड पर काली माता मंदिर, स्टेशन रोड परिसर, नंदगंज के पास एक बाइक पर तीन सवार आए और ओवरटेक करके मुझे मारने-पीटने लगे। मुझे जमीन पर गिरा कर सीनें एवं सिर पर कट्टे की मुठ्ठी से हमला किया तथा जेब से लगभग 10,000 रुपये छीनते हुए मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित ने मारपीट कर छिनैती करने वालों में दो नामजद शिवम चौबे निवासी बरहपुर लखमीपुर एवं विशाल यादव निवासी ग्राम दवोपुर मड़ई और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मेरे भाई पवन कुमार जायसवाल के मोबाइल नंबर पर घटना के बाद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कई तरह की धमकियां भी दी गई हैं, जिसकी रिकार्डिंग मौजूद हैं।
थाना प्रभारी शिवपूजन ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने नामजद के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
