वायरल
किसानों ने सरकारी दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने का लगाया आरोप
किसान के बेटे ने कालाबाजारी का वीडियो बनाकर किया वायरल
मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत, कार्रवाई की मांग तेज
बस्ती। खाद की कालाबाजारी से क्षेत्र की जनता परेशान है। किसानों ने आरोप लगाया है कि साधन सहकारी समिति बानपुर (पसड़ा), कुदरहा ब्लॉक में सचिव द्वारा खाद सरकारी दर से अधिक मूल्य पर बेची जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जब एक किसान ने महंगा बताकर विरोध किया, तो सचिव भड़क गए और उसे बिना खाद दिए वापस भेज दिया। इसी दौरान किसान के बेटे ने मौके पर ट्राली में खाद की कालाबाजारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि खाद लेने के लिए रोज़ाना घंटों लाइन लगानी पड़ती है, जबकि सचिव द्वारा मनमानी और कालाबाजारी खुलेआम जारी है।
पूरे मामले को लेकर पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। किसानों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
