गोरखपुर
इतिहास रचने वाली ‘नारी शक्ति’ को ख़जनी का सलाम, विश्व कप जीत पर भावुक बधाई बैठक
गोरखपुर। जिस पल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने दृढ़ संकल्प और अप्रतिम शौर्य से विश्व पटल पर इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर बहुप्रतीक्षित महिला विश्व कप की ट्रॉफी उठाई, उस गौरवमयी क्षण की गूँज गोरखपुर के खजनी स्थित कार्यालय तक सुनाई दी। यह जीत केवल खेल की नहीं, बल्कि देश की नारी शक्ति के अथक संघर्ष और विजय की कहानी है, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसी ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने और अपनी विश्व विजेता बेटियों को हार्दिक बधाई देने के लिए, यहाँ व्यवसाइयों और समाजसेवियों की एक भावुक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यवसायी व समाजसेवी अरविंद त्रिपाठी ने देश की हर महिला खिलाड़ी के जज़्बे को सलाम किया। उनकी अगुवाई में उपस्थित सभी व्यवसायियों ने एक स्वर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस अभूतपूर्व जीत के लिए हृदय से बधाई दी। हर चेहरे पर बेटियों की सफलता का उल्लास साफ झलक रहा था। यह क्षण उन करोड़ों सपनों को साकार करने जैसा था, जो वर्षों से इन खिलाड़ियों की आँखों में पल रहे थे।
इस भावपूर्ण समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अरविंद त्रिपाठी, अनिल वर्मा, शेषमणि पांडेय, रामबृक्ष वर्मा, और राजेश जायसवाल शामिल थे, जिन्होंने इस जीत को पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इसके अलावा, संदीप गुप्ता, रामसिंह वर्मा, योगेंद्र पांडेय, दीपक निगम, मुन्ना, मनोज वर्मा, राजकुमार आर्य, और गोरख निगम जैसे प्रमुख लोगों ने भी टीम के प्रति अपनी खुशी व्यक्त की।
अमितेश शर्मा, संतोष, आरिफ, टीपू, रामप्रताप गुप्ता, अरुण मिश्र, गौरीशंकर, सोनू गुप्ता, अंकित गुप्ता, शुभम, आनंद, और शिखर सहित दर्जनों अन्य लोगों की उपस्थिति ने इस बधाई सभा को एक सामूहिक उल्लास का रूप दे दिया। सभी ने एकमत होकर कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और देश की हर बेटी को बड़े सपने देखने का हौसला देगी। इस अवसर पर, मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस स्वर्णिम पल का जश्न मनाया गया।
