Connect with us

वाराणसी

ट्रांसपोर्टर सूरज की मौत पर हत्या का केस दर्ज

Published

on

परिवार ने मैनेजर व बाउंसरों पर लगाया आरोप

वाराणसी। शहर के नामचीन ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट और कई हड्डियां टूटने की बात सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के मैनेजर और बाउंसरों ने मिलकर सूरज की पिटाई कर हत्या की है। पुलिस ने तीन बाउंसरों से पूछताछ करते हुए डीवीआर कब्जे में ले लिया है।

चिकित्सकों के अनुसार, दाहिनी तरफ से गिरने के कारण उस हिस्से की कई हड्डियां टूटी हैं और सात जगह चोट के निशान मिले हैं। सिर की गहरी चोट को मौत का मुख्य कारण बताया गया है। हालांकि, बिसरा और खून को वैज्ञानिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। दो चिकित्सकों के पैनल ने परिजनों की मांग पर वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों में किसी प्रकार की ज्यादती के संकेत नहीं मिले हैं।

मूल रूप से बिहार के मधेपुरा निवासी और फिलहाल रमाकांत नगर, पिशाच मोचन (वाराणसी) में रहने वाले सूरज सिंह रामकटोरा स्थित विद्यावासिनी ट्रांसपोर्ट के संचालक थे।शनिवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच, वे अपने बचपन के दोस्त बबलू शाह (धनबाद निवासी) के साथ विनायक प्लाजा टावर की पांचवीं मंजिल स्थित माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट में भोजन करने पहुंचे थे।

Advertisement

रात 1:04 बजे, सूरज आठवीं मंजिल से गिरकर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्टोरेंट मैनेजर के अनुसार, सूरज को अतिथियों के डिस्टर्ब होने पर सिर्फ बाहर निकाला गया था, कोई झगड़ा नहीं हुआ।


पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम सूरज का शव लेकर स्वजन सिगरा थाना पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भाई बादल सिंह ने कहा कि पुलिस यदि गहराई से जांच करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि “हर बिंदु पर जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” इसके बाद स्वजन सूरज का शव अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट ले गए।

एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि जांच प्रगति पर है। सभी सीसीटीवी फुटेज को जोड़ा जा रहा है ताकि घटनाक्रम स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page