वाराणसी
दस दिन से कुएं में फंसे सियार को सर्पमित्र रतन ने बचाया
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव में रविवार की सुबह लगभग 60 फीट गहरे कुएं में गिरे एक सियार को सर्पमित्र व एनिमल सेवर रतन गुप्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सियार करीब दस दिनों से कुएं में गिरा हुआ था। उसे बाहर निकालने के कई प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः ग्रामीणों ने मिर्जामुराद निवासी सर्पमित्र रतन गुप्ता को सूचना दी, जो विभिन्न प्रजातियों के सांपों और जंगली जानवरों का रेस्क्यू कार्य करते हैं।

सूचना मिलते ही रतन गुप्ता रविवार की सुबह मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर फंसे सियार को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में कुएं से सियार की आवाजें आने पर बच्चे डर जाते थे और गांव में भय का माहौल बना रहता था। सर्पमित्र रतन गुप्ता ने रेस्क्यू के बाद सियार को एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
