गोरखपुर
इटौवा घाट पुल बना आत्महत्या का अड्डा, सुरक्षा इंतज़ाम की कमी से बढ़ा खतरा
गोरखपुर। इटौवा घाट पुल इन दिनों लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। लगातार आत्महत्या की घटनाओं के चलते यह पुल अब “सुसाइड पॉइंट” के रूप में बदनाम होता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुल पर सुरक्षा जाली लगाने और CCTV कैमरे स्थापित करने की माँग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि पुल पर सुरक्षा व्यवस्था न होने से आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि जल्द कदम नहीं उठाता तो यह पुल और अधिक खतरनाक बन सकता है। लोगों ने यहां चेतावनी बोर्ड लगाने और रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने की भी मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं और आत्महत्या की कोशिशों को रोका जा सके।
