वाराणसी
नरकंकाल मामले में चार आरोपियों पर केस दर्ज
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चुमकुनी गांव में गत दिनों मिले नरकंकाल के मामले में अब लापता राजकुमार गोंड उर्फ गुड्डू की गुत्थी गहराने लगी है। परिजनों ने रविवार को आशंका जताई कि खेत से मिला कंकाल उन्हीं के बेटे राजकुमार का है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार 14 अगस्त से लापता था। उसके पिता रामजी गोंड ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर गाजीपुर जनपद के बरवाखुर्द गांव निवासी हिरामणि देवी, जितेंद्र, अरुण, राहुल और रविंद्र पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएनए रिपोर्ट से होगी पहचान की पुष्टि
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कंकाल की पहचान डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। राजकुमार की गुमशुदगी रिपोर्ट 15 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस अपहरण और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि कपड़ों से हुई पहचान के बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डीएनए टेस्ट के लिए पत्रावली भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4-5 दिनों में परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा।
राजकुमार का बेटा बना गवाह, खेत में मिला था कंकाल
मामले के अनुसार, बीते मंगलवार को गांव के ही राजेश राय के खेत में अलग-अलग टुकड़ों में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। राजकुमार का बेटा जोनू गोंड सुबह खेत से गुजर रहा था, तभी उसे अपने पिता की लोवर और गंजी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो कंकाल बिखरा पड़ा था।
सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई। नाराज़ ग्रामीणों ने बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दिया।
राजकुमार खेती-बाड़ी करता था और उसके दो बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि उसका बरवां फूलपुर थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद चल रहा था, जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने कहा – हर पहलू पर जांच जारी
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी। सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की पुष्टि की जाएगी। नरायनपुर गांव में फांसी की एक अन्य घटना की जांच में व्यस्त पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं पर समानांतर जांच की जा रही है।
