राज्य-राजधानी
साइबर पुलिस ने वापस कराई ठगी की पूरी रकम
देवरिया। देवरिया की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के 95,500 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए।सलेमपुर थाना क्षेत्र के नदौली गांव निवासी धीरेंद्र कुमार यादव के साथ ऑनलाइन डॉक्टर की जानकारी लेते समय धोखाधड़ी हुई थी।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की और पूरी राशि पीड़ित के खाते में लौटा दी।
देवरिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक विवरण, ओटीपी या पासवर्ड किसी से साझा न करें और संदिग्ध लिंक पर भुगतान न करें। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
Continue Reading
