सोनभद्र
ओबरा में 30वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
 
																								
												
												
											ओबरा, सोनभद्र। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, ओबरा में गुरुवार को 30वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संजीव कुमार गोंड (राज्य मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग), संजीव कुमार त्रिपाठी (प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य) और चांदनी देवी (अध्यक्ष, नगर पंचायत ओबरा) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया। विकासखंड चोपन के विभिन्न न्याय पंचायतों से आए बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी।
स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा शपथ दिलाई और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला प्रक्षेप, लंबी और ऊंची कूद जैसी खेल प्रतियोगिताएं हुईं, साथ ही अंताक्षरी, समूह गीत और एकल नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आकर्षण बढ़ाया।
दो दिवसीय आयोजन के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक, खेल प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									