सोनभद्र
ओबरा में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न
 
																								
												
												
											ओबरा, सोनभद्र। ओबरा नगर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला, जब श्रीराम मंदिर प्रांगण में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव का आयोजन युवा समाजसेवी सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। बुधवार की शाम 7 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर आहुति अर्पित करते नजर आए। रेणुकूट, चोपन, डाला और रावटसगंज सहित कई नगरों से आए श्याम भक्तों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक नम्रता करवा, लाडली नीलम दीदी, राजेश शर्मा, मोहित गोयल और विशी सौरभ शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अखंड ज्योत, छप्पन भोग, इत्र पुष्प वर्षा और भव्य दरबार जैसे आयोजन श्रद्धा का केंद्र बने।
रात्रि बारह बजे तक चले इस उत्सव का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आनंद अग्रवाल, संदीप जिंदल, प्रतीक अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, शिवम बंसल सहित अनेक भक्तों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									