गाजीपुर
गाजीपुर में बोले अखिलेश यादव – I.N.D.I.A गठबंधन की जीत तय, तेजस्वी होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री
 
																								
												
												
											गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे। सपा मुखिया ने प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “I.N.D.I.A गठबंधन की जीत तय है, तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे और समाजवादी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”


अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार तो केवल दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में भी यही हुआ था, जहां चेहरा बदल दिया गया था।”


सपा अध्यक्ष ने सैदपुर के रामपुर मांझा में विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। विधायक अंकित भारती का विवाह 16 अक्टूबर को नैनीताल में एमबीए की छात्रा अंबिका मित्तल से हुआ था, जो मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं।


इसके बाद अखिलेश यादव नारी पचदेवरा स्थित सपा नेता राजकुमार पांडेय के आवास पर पहुंचे। जहां भगवान परशुराम की मूर्ति व अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यकर्ता अपने नेता से मिलने को उत्साहित रहे, लेकिन अखिलेश यादव सुरक्षा कारणों से कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सके, जिससे कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई।


अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्व. रामकरण दादा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार का हालचाल जाना। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिसके चलते अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा शांतिपूर्ण और सफल रहा।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									