गाजीपुर
मरदह में किसानों में उत्साह, समय से शुरू हुआ गेहूं बीज वितरण
 
																								
												
												
											मरदह (गाजीपुर)। रबी सीजन 2025-26 के तहत बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र, मरदह बीज गोदाम पर किसानों के लिए गेहूं की विभिन्न प्रजातियों का वितरण समय से प्रारंभ हो गया है। बीज वितरण के पहले ही दिन किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
केंद्र पर DBW-187 (करन वंदना) समय व देर से बुवाई हेतु, DBW-303 (करन वैष्णवी) समय से बुवाई हेतु तथा DBW-327 (करन आदित्य) अगेती और समय से बुवाई के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
कृषि विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन किसानों का पंजीकरण DBT पोर्टल पर है, वे अपने आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की प्रति के साथ केंद्र पहुंचकर पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में, जिन किसानों ने दलहन एवं तिलहन मिनीकिट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी, उन्हें चना, मटर, मसूर और सरसों के प्रमाणित बीज निःशुल्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक प्रेम नारायण सिंह, यशवंत उर्फ पच्चू सिंह, सविनंदन सिंह (प्रधान धरिली), रविंद्र सिंह (पूर्व प्रधान चक्र), जिंदलाल यादव (पूर्व प्रधान रामपुर वाघपुर), शिवजनम राजभर (पूर्व प्रधान हमीरपुर) सहित अनेक सम्मानित किसान उपस्थित रहे।
बीज वितरण में समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह “मुन्नू विजौरा” का विशेष योगदान रहा। उन्होंने किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कृषि विभाग मरदह के सहायक विकास अधिकारी रीतीराम मिलन गौड़, एटीएम भोलकुमार वर्मा, एडीओ (पीपी) वीरेन्द्र राय एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार सिंह अवकाश के दिन भी गोदाम पर उपस्थित रहकर किसानों को बीज वितरण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
बीजों की उपलब्धता समय से हो जाने पर किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। किसान अब उत्साहपूर्वक दलहनी व तिलहनी फसलों की बुवाई में जुट गए हैं।
मरदह के बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र पर समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह “मुन्नू विजौरा” के सहयोग से सैकड़ों किसानों को गेहूं बीज मिनीकिट का वितरण किया गया, जिससे क्षेत्र में रबी की फसलों की तैयारी को नई गति मिली है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									