राज्य-राजधानी
कुशीनगर में 21 नवंबर को निकलेगी पदयात्रा, सरदार पटेल की जयंती पर बनी विशेष रूपरेखा
कुशीनगर। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में 21 नवंबर को एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मंगलवार को हुई विशेष बैठक में तय की गई, जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और उनके द्वारा देश की एकता के लिए किए गए कार्य आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को उनके जीवन से जुड़ी सीख देने और समाज में एकता, समरसता व राष्ट्रभावना का संदेश फैलाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैं, जो पदयात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभालेंगी। आयोजकों ने बताया कि यह पदयात्रा कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से होते हुए सम्पन्न होगी और इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।यह ऐतिहासिक आयोजन क्षेत्र में सामाजिक एकता और राष्ट्रीय भावना को सशक्त करने का प्रतीक बनेगा।
