वाराणसी
दालमंडी में चौड़ीकरण का काम शुरू, दुकानदारों में मची खलबली
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बुधवार से सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है। मुआवजा प्राप्त दुकानदारों से दुकानें खाली कराई जा रही हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है। कई दुकानदार मुआवजे की प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं और दुकानें खाली करने में कठिनाई जता रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि चौड़ीकरण क्षेत्र के विकास और यातायात सुगमता के लिए आवश्यक है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग (PWD) और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौक थाना के निकट स्थित दालमंडी में यह कार्रवाई विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कर रही है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है।
पहली कार्रवाई राकेश स्टूडियो नामक दुकान से शुरू हुई, जिसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, और आज उसे खाली कर तोड़ने की प्रक्रिया सबसे पहले पूरी की गई।
कार्रवाई के चलते दुकानदारों में चिंता और असमंजस का माहौल है। कई व्यापारियों ने प्रशासन के विरोध में नाराजगी जताई है, जबकि कुछ ने मुआवजा प्रक्रिया में असंतोष व्यक्त किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह कदम दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को सुगम बनाने और यातायात समस्या के समाधान के लिए उठाया गया है। हालांकि, दुकानदारों की चिंताओं और कठिनाइयों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
दोपहर में कारोबारी टीम के पहुंचने पर माहौल असहज हो गया, जिससे क्षेत्र में अचानक हड़कंप जैसी स्थिति पैदा हो गई।
