वाराणसी
छुट्टियों के बाद लौटने वालों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, ट्रेनों में लंबी वेटिंग
वाराणसी। त्योहारों की छुट्टियां समाप्त होते ही महानगरों को लौटने वाले यात्रियों को ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में लंबी वेटिंग चल रही है। तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल बताई जा रही हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की मांग लगातार की जा रही है।
वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ है। शिवगंगा एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस–नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस में स्लीपर और एसी कोच पूरी तरह बुक हो चुके हैं।

30 से 31 अक्टूबर तक के लिए शिवगंगा एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में “रिग्रेट” स्थिति है, जबकि एसी तृतीय और द्वितीय में क्रमशः 70 से अधिक प्रतीक्षा सूची दर्ज है। वंदे भारत एक्सप्रेस में भी 90 से अधिक सीटों पर वेटिंग चल रही है।
बनारस–दादर सुपरफास्ट, कामायनी एक्सप्रेस और महानगरी एक्सप्रेस में भी टिकट की मारामारी जारी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से वैवाहिक सीजन की शुरुआत को देखते हुए भीड़ और बढ़ने की संभावना है।
बलिया–नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी 100 से अधिक वेटिंग दर्ज की गई है, जबकि तृतीय और द्वितीय एसी में 30 से 80 वेटिंग तक की स्थिति बनी हुई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्थिति सामान्य होने में अभी कुछ सप्ताह लग सकते हैं।
