अपराध
चोरी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
 
																								
												
												
											तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, नेपाल बार्डर पर बेचने जा रहे थे आरोपी
संत कबीर नगर। दुधारा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रीतम मौर्या पुत्र संजय मौर्या, निवासी अचकवापुर टीचर कॉलोनी, थाना कोतवाली खलीलाबाद, हरिओम चौरसिया पुत्र राममूरत चौरसिया, निवासी मड़या चौराहा मिश्रौलिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद और नंदू वर्मा पुत्र लल्लन वर्मा, निवासी टीचर कॉलोनी, थाना कोतवाली खलीलाबाद शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सभी गरीब परिवार से हैं और बेरोजगारी के चलते गैंग बनाकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। चोरी की गई बाइकों को नेपाल बार्डर पर बेचने की योजना थी।
अभियुक्तों ने बताया कि बरामद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP58K8328) को 23 अक्टूबर को सालेहपुर चौराहे से, काली हीरो स्प्लेंडर (UP58W4427) को 24 अक्टूबर को मोहद्दीपुर खलीलाबाद से, और एचएफ डीलक्स बाइक को कुछ दिन पूर्व खलीलाबाद से चोरी किया गया था। चोरी की बाइकों को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांटते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना दुधारा: प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा, व०उ०नि० राजीव कुमार सिंह, उ०नि० अनिल मिश्र, हे०का० अरविन्द यादव, का० दीप नारायण शर्मा, का० सुमित राय शामिल रहें। इसके अलावा, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, का० बीर बहादुर यादव, का० विवेक कुमार राय, का० शुभम सिंह, का० अरूण हलवाई, का० सर्वेश मिश्रा, का० दीपक सिंह, का० विवेक मिश्रा भी शामिल रहें। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									