मनोरंजन
शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे Jay Bhanushali और Mahhi Vij
 
																								
												
												
											मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज की जोड़ी अब टूट चुकी है। 14 साल पुराने इस रिश्ते का अंत आपसी सहमति से हुआ है। दोनों ने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दायर की थी, जिसकी प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।
साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे जय और माही की जोड़ी को कभी “कपल गोल्स” कहा जाता था। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी खुशहाल जिंदगी की झलकियां साझा करते थे, लेकिन अब यह रिश्ता बीते दिनों की बात बन गया है।
कई महीनों से अलग रह रहे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और माही लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। रिश्ते को बचाने की कोशिशें भी की गईं, मगर नतीजा तलाक पर आकर रुका। बताया जा रहा है कि बच्चों की कस्टडी पर दोनों के बीच आपसी सहमति बन चुकी है। उन्होंने फैसला लिया है कि बच्चों पर इस अलगाव का कम से कम असर पड़े।

तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय-माही
जय और माही तीन बच्चों के माता-पिता हैं — बेटी तारा (जन्म 2019) और दो फोस्टर बच्चे राजवीर व खुशी (गोद लिए गए 2017 में)। दोनों अपने बच्चों के बेहद करीब हैं और अक्सर उनके साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते थे।
तारा के जन्मदिन के बाद नहीं दिखे साथ
फैंस ने गौर किया था कि पिछले कुछ महीनों से दोनों एक-दूसरे की पोस्ट्स में नजर नहीं आ रहे। आखिरी बार दोनों अगस्त 2024 में बेटी तारा के जन्मदिन की पार्टी में साथ दिखाई दिए थे। उसके बाद से उनके रास्ते अलग हो गए।
तनाव की वजह बना भरोसे का संकट, प्यार की मिसाल रही थी उनकी कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, माही के भरोसे की समस्याओं ने इस रिश्ते में दरार डाली। वक्त के साथ ये मतभेद गहराते गए और आखिरकार मामला तलाक तक पहुंच गया। रियलिटी शो से लेकर रेड कार्पेट और सोशल मीडिया तक, जय-माही की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते थे। उनकी प्रेम कहानी कभी टेलीविजन की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में गिनी जाती थी। लेकिन अब वह रिश्ता, जो कभी मोहब्बत की मिसाल माना जाता था, अपने अंत पर पहुंच गया है।
																											

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									