गाजीपुर
शंभू नारायण महाविद्यालय में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
25 वर्ष बाद 1996 बैच के पूर्व छात्र एक साथ हुए शामिल, पुरानी यादों में खोए साथी
मरदह (जयदेश)। शंभू नारायण महाविद्यालय, हरहरी मरदह के प्रांगण में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन महाविद्यालय के संरक्षक आशुतोष चतुर्वेदी एवं सेना से सेवानिवृत्त प्रेमजीत सिंह के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज के 1996 बैच के लगभग 30 से 35 छात्र एक साथ जुटे। इनमें से कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई अध्यापक तो कोई भारतीय सेना में कार्य कर सेवा निवृत्त होकर अब समाज सेवा में सक्रिय है। कई छात्र विदेशों में या देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, वाराणसी, मऊ और गाजीपुर में रहकर अपने कार्यों से क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
लंबे अंतराल के बाद जब सभी साथी एक साथ मिले तो पुरानी यादें ताज़ा हो उठीं। कोई सहपाठी की नकल उतारकर सबको हंसा रहा था तो कोई अपने शिक्षकों के किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना रहा था। सभी ने मिलकर अपने छात्र जीवन के पलों को याद किया और साथ बिताए समय को फिर से जीने का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जयदेश यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उमेश चौबे, हृदय नारायण पाण्डेय, अभिनंदन पाण्डेय, धर्मराज सिंह, विपिन सिंह, बृजेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, दीपक वर्मा, अलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, सतीश सिंह, अंजनी सिंह, मनोज प्रजापति, अभिषेक सिंह, पुनीत सिंह, हरिप्रसाद पाण्डेय, महेंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी संबंधों को सुदृढ़ बनाए रखने का आह्वान किया।
