Connect with us

वाराणसी

आकाशदीप से लगी आग पर त्वरित कार्रवाई, जनहानि नहीं

Published

on

वाराणसी। दीपावली की रात शहर के विभिन्न हिस्सों में आकाशदीप से लगी आग की घटनाओं पर अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव के अवसर पर जिले में अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग की टीमों को पूर्व से ही सतर्कता के तहत प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया था।

सिगरा, शिवपुर, पाण्डेयपुर चौराहा, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान, आवास विकास परिषद पहड़िया, लालपुर, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय का मैदान, मच्छोदरी पार्क, गोदौलिया चौराहा, मालवीय चौराहा लंका, भिखारीपुर तिराहा, मण्डुवाडीह, थाना चौक और थाना रामनगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष अग्निशमन ड्यूटी लगाई गई थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दीपावली की रात जब भी किसी स्थान पर आग लगने की सूचना मिली, तो नजदीकी तैनात फायर यूनिट को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। विभाग की सतर्कता और तत्परता से आग पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया गया। इस कारण किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई और संपत्ति की क्षति भी न्यूनतम रही।

उन्होंने बताया कि दीपोत्सव जैसे पर्वों पर विभाग की ओर से शहरवासियों की सुरक्षा के लिए निरंतर सतर्कता बरती जाती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page