खेल
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता : विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
 
																								
												
												
											रोहनिया (वाराणसी)। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह तथा उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सिसिरवार रहे। कार्यक्रम में संदीप सिंह मिन्टू, अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, प्रबंधक अजय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के दौरान कुल 19 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दूसरे दिन 1794 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 172 खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता पांच आयु वर्गों में संपन्न हुई।
विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार रहे —
कबड्डी:
अंडर 11 बालक वर्ग – प्रतापपुर
अंडर 11 बालिका वर्ग – भीमचंडी
11 से 14 वर्ष बालक वर्ग – कचनार
11 से 14 वर्ष बालिका वर्ग – काशीपुर
14 से 18 वर्ष वर्ग – हरदत्तपुर
18 से 40 वर्ष वर्ग – कृष्णदत्तपुर
40 वर्ष से अधिक वर्ग – कचनार
खो-खो: पयागपुर, बसंतपुर, भवानीपुर, कचनार एवं पयागपुर की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल: पयागपुर और कचनार विजेता रहे।
बैडमिंटन: भवानीपुर, जक्खिनी और हरदत्तपुर ने बाजी मारी।
चिन-अप: बेनीपुर, बसंतपुर और भवानीपुर के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
योग प्रतियोगिता: सुइचक न्याय पंचायत के प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में घनश्याम चोटीवाला, चंद्रमणि पांडेय, सुरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजदेव सहित सभी नोडल संकुल खेल अनुदेशकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									