गोरखपुर
बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, कई घायल
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद गांव में रास्ते से बाइक हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान तीन-चार बाइक और एक टाटा मैजिक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।
जानकारी के मुताबिक, मैजिक चालक सुरेश गुप्ता निवासी जंगल अयोध्या प्रसाद टोला मलमलिया शुक्रवार रात रजही से सामान लादकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में बेलदारी टोले के पास ओंकार, सोमनाथ, सोनू, रामकरन समेत करीब आठ लोगों ने अपनी बाइकें खड़ी कर रास्ता रोक रखा था। सुरेश ने बाइक हटाने को कहा तो मनबढ़ युवक भड़क गए और गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे विक्की, प्रियांशु और प्रवीण को भी पीटा गया। मारपीट में विक्की का सिर फूट गया और हाथ टूट गया।
सूचना मिलते ही गांव के दोनों टोले—चौहान टोला और बेलदारी टोला के लोग आमने-सामने हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने हालात को काबू में किया।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शांति भंग में विजय चौहान, गणेश, पप्पू, गब्बर, शंकर, राहुल, सोमनाथ और ओंकार समेत आठ लोगों का चालान किया है।
