गाजीपुर
बस के धक्के से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के कुसम्हीकलां गांव के यूनियन बैंक के पास शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक यात्री बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार आशीष कुमार (उम्र 21 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दोस्त विवेक कुमार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह आशीष कुमार अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ धरवां स्थित मौसी के घर से एक ही बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। अभी वे कुसम्हीकलां स्थित यूनियन बैंक के समीप पहुंचे ही थे कि गाजीपुर की तरफ से आ रही यात्री बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
इस हादसे में आशीष कुमार (21 वर्ष), निवासी थाना शादियाबाद के यूसुफपुर खंड़बा की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा विवेक कुमार, निवासी शहर कोतवाली के बहेड़ी, गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक आशीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल विवेक कुमार को इलाज के लिए गाजीपुर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता रविंद्र प्रताप की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और बस चालक की तलाश जारी है।
मृतक आशीष दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की मां ममता देवी का परिजनों के साथ रो-रोकर बुरा हाल है।
