गोरखपुर
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने एथलेटिक्स में दिखाया दमखम
गोरखपुर। हरपुर बुदहट, सहजनवां के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय अनंतपुर की छात्राओं ने 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 24 से 25 अक्टूबर 2025 तक आदर्श इंटर कॉलेज, हाटा बाजार (गोरखपुर) में संपन्न हुई।
विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। कक्षा 8 की अंशिका सिंह ने ऊंची कूद में रजत पदक जीता, वहीं कक्षा 8 की अंशिका चौरसिया ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। कक्षा 7 की श्रद्धा यादव ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, जबकि कक्षा 9 की प्रिया यादव ने त्रिकूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इन सभी छात्राओं का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 26 से 27 अक्टूबर 2025 तक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
