गाजीपुर
गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में ब्लड सैंपल और डेटा गायब, मरीज को झेलनी पड़ी परेशानियां
गाजीपुर। कुशीनगर नगर मेडिकल कॉलेज के मामले थमते ही नहीं, अब गाजीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सनसनीखेज घटना सामने आई है। मरीज द्वारा 18 अक्टूबर को दिए गए ब्लड सैंपल सहित कंप्यूटर डेटा गायब पाए गए।
मरीज अशोक राम, निवासी ग्राम जरगो खास, थाना बिरनो, जब 24 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट लेने पहुंचे, तो काउंटर पर उन्हें बताया गया कि रिपोर्ट के लिए लैब जाना होगा। लैब में पहुंचे तो जिला के अन्य मेडिकल कॉलेज से ट्रेनिंग पर आए छात्रों और लैब कर्मचारियों ने रिपोर्ट देने के बजाय पत्रकार के साथ बदतमीजी की और कैमरे को बार-बार छूने का प्रयास किया।
मरीज ने बताया कि उन्हें बार-बार परेशान किया गया और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। यह घटना पत्रकारों द्वारा भी दर्ज की गई। सैयदराजा व्यापार मंडल के माध्यम से मामले में कहा गया कि लैब और प्रशासन की लापरवाही हद पार कर गई है। मरीज अशोक राम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य और संबंधित कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
मरीज ने जयदेश समाचार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए और मामला प्रदेश की राजधानी तक पहुँचाया जाए।
