गोरखपुर
गोर्रा नदी में नाव पलटी, एक किशोर की मौत
गोरखपुर। जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में गोर्रा नदी के करही घाट पर शनिवार को नदी पार कर रहे आठ लोगों से भरी एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में पलट गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई, जबकि नाव पर सवार अन्य सात लोगों को स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की त्वरित मदद से सुरक्षित बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह नाव करही घाट से बरही की ओर जा रही थी। नदी के बीच धार में पहुंचते ही नाव अचानक लड़खड़ा गई और देखते ही देखते पलटकर डूब गई। नाव में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। नाव पलटने के बाद नदी में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सात लोगों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन जोगिया गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर कृष्णा चौबे गहरे पानी में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने नाविक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया है। जो घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और किशोर के शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है। नदी पार करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर घाटों पर आवश्यक इंतजामों की कमी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
