Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट फेकवाने वाले सब इंस्पेक्टर को डीएम ने ड्यूटी से हटाया

Published

on

वाराणसी। विधानसभा चुनाव में कई तरह की अनियमितताओं की खबर आती है लेकिन वाराणसी की कैंटोनमेंट विधानसभा के मतदान केंद्र रणवीर संस्कीरत विद्यालय कमच्छा के बूथ संख्या 243 और 246 केंद्रीय अर्ध सैनिक बल ITBP में तैनात सब इन्स्पेक्टर द्वारा पोलिंग एजेंट की मतदाता लिस्ट फेक देने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी/DM ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से अवमुक्त कर दिया है।
उक्त सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि 390- विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गयी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन ना कराए जाने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवमुक्त करते हुए इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ अथवा पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page