अपराध
बेटी से दुष्कर्म के आरोपी का पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट, किया सुसाइड
देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की वजह सुनकर लोग दंग हैं। दरअसल मृतक के दोस्त ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। इससे नाराज होकर शख्स ने चाकू से अपने दोस्त के निजी अंग पर हमला कर दिया था।
छह वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना से आहत पिता ने शुक्रवार की सुबह बंद कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ, थानाध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
खुखुंदू थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक अपने दोस्त महाराजपुर गांव के रामबाबू यादव के साथ पिछले दो माह से किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ उसकी छह वर्षीय बेटी भी रहती थी। मंगलवार की रात तीनों सोए थे। आरोप है कि दोस्त रामबाबू ने सोते समय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी बीच युवक की नींद खुल गई और उसने यह हैवानियत देख ली।
गुस्से में आकर युवक ने चाकू से रामबाबू के गले और निजी अंग पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल रामबाबू का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए युवक को थाने बुलाया था।
गुरुवार की शाम युवक घर लौटा। उसने भोजन किया और अपनी बेटी के साथ सो गया। शुक्रवार की सुबह उठकर चाय बनाई और पूजा-पाठ किया। इसके बाद उसने अपनी बेटी को बाहर बैठाकर कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर सीओ सलेमपुर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसे पहले काफी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने खुद को खत्म करने का निर्णय ले लिया।
