वाराणसी
चुनावी महापर्व को निष्पक्ष, भयमुक्त, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वाराणसी ग्रामीण में तैनात पुलिस फोर्स
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। जनपद वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत कुल 03 सर्किल क्षेत्र में 12 थानों के अंतर्गत 814 मतदान केन्द्र एवं 1755 मतदेय स्थल पर सप्तम चरण दिनांक 07/03/2022 को मतदान हेना है। मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कल्सटर मोबाइल, क्यूआरटी, थाना स्तर से पुलिस मोबाइल हेतु कुल 615 वाहन, सीपीएमएफ की कुल 54 कम्पनी एवं एक प्लाटून, एक कम्पनी एवं एक प्लाटून पीएससी फोर्स, वाह्य जनपद से निरीक्षक/उ0नि0 417, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 3009, होमगार्ड 3096 को तैनात किया गया है।
• कानून व्यवस्था हेतु निरीक्षक/उ0नि0 387, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 1839, होमगार्ड 324, सीएमएप की 28 सेक्सन, पीएससी की 12.5 सेक्सन, चौकीदार 253 की तैनाती की गयी है।
• बूथ ड्यूटी हेतु निरीक्षक/उ0नि0 237, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 2337, होमगार्ड 2905, सीएमएप की 459 सेक्सन की तैनाती की गयी है।
• वाराणसी ग्रामीण के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 44 पीकेट लगाई गयी है यह टीम भी अपने निगरानी स्थान पर सजग रहकर असामाजिक अपराधी व्यक्तियों तथा अवैध नगदी व वस्तुओं से संचरण पर प्रभावी अंकुश लगाने में अपनी सहयोग प्रदान करेगी तथा आदर्श आचार संहिता में अपना योगदान देगी जिसमें से प्रत्येक पर 01 उ0नि0, 02 आरक्षी व 01 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गयी है।
• मतदान के दिन अपराधिक/असामाजिक तत्वों के जनपद में आवागमन को प्रतिबन्धित करने के उद्येश्य से जनपद की सीमाओं को सील करने के लिए कुल 33 बैरियर/चेकपोस्ट बनाये गये हैं। जिसपर 01 उ0नि0, 02 आरक्षी व 01 हो0गा0 की तैनाती की गयी है।
उक्त फोर्स के अतिरिक्त जनपद की समस्त फोर्स को जनपद स्तर पर रिजर्व किया गया है।