चन्दौली
दुधिया रोशनी के बीच जगमगाएगा नगर पंचायत सरोवर, चेयरमैन प्रतिनिधि ने लिया जायजा

सैयदराजा (चंदौली)। डाला छठ पर्व के मद्देनज़र नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ़ बाढू जायसवाल ने बुधवार को सरोवर पर पहुँचकर पानी की साफ-सफाई सहित रंग-रोगन की व्यवस्था का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। तत्पश्चात सरोवर के पानी में चूना एवं ब्लिचिंग पाउडर डाले जाने सहित तालाब के किनारे घाटों से कुछ दूरी पर सुरक्षा की दृष्टि से पोल लगाने का आवश्यक दिशा-निर्देश विभागीय कर्मचारियों को दिया, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके।
नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहा कि तालाब में चार तैराकों की व्यवस्था छठ पूजा को देखते हुए की गई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। वहीं नगर सहित सरोवर एवं सड़कों के किनारे ब्रती महिलाओं के परिजनों को बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, जहाँ परिजन बैठकर आराम कर सकेंगे। नगर पंचायत के मुख्य चार स्थानों पर बैठने के लिए स्थायी तौर पर कुर्सियाँ लगाई जाएँगी। सरोवर के चारों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस प्रशासन की तैनाती भी प्रमुखता से की जाएगी।
नगर पंचायत में बुधवार से ही प्रकाश एवं पेयजल की सप्लाई की मुकम्मल व्यवस्था सहित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को कड़ा दिशा-निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के सभासद संतोष जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि अंकित जायसवाल, राजू मद्देशिया सहित सफाई कर्मी सलीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।