गोरखपुर
साइबर ठगों ने व्यापारी से की छ लाख से अधिक की ठगी, अश्लील तस्वीरें भेजकर परिचितों को बनाया निशाना

गोरखपुर। शहर में साइबर अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी नरेंद्र गुप्ता (बदला हुआ नाम) को शातिर ठगों ने ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया और उनसे 6 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी रकम ऐंठ ली। फ्रॉड करने वाले गिरोह ने व्यापारी को फंसाने के लिए एक बेहद ही घिनौना तरीका अपनाया। पहले एक वीडियो कॉल के जरिए उनकी रिकॉर्डिंग की गई, जिसके बाद उस फुटेज को मॉर्फ (Morphed) कर अश्लील तस्वीरें बनाई गईं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ब्लैकमेलर्स ने व्यापारी पर दबाव बनाने के लिए उनके व्हाट्सएप परिचितों की सूची का पता लगाया और उन सभी के नंबरों पर ये आपत्तिजनक तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं। सामाजिक बदनामी के डर से व्यापारी ने किस्तों में ठगों के बताए गए खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी ठगों का उत्पीड़न जारी रहा।
अंततः पीड़ित ने हिम्मत कर स्थानीय पुलिस और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जालसाजों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। साइबर सेल ने आम जनता को आगाह किया है कि वे किसी भी अज्ञात वीडियो कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें।