चन्दौली
बलुआ एसओ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से टॉप खिलाड़ियों को बलुआ थाने पर सोमवार की शाम को दीपावली के अवसर पर बलुआ एसओ अतुल कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, खेल से जुड़ी कुछ टिप्स भी दीं।
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से हाल ही में सम्पन्न हुए खेल प्रतियोगिता में टॉप आए दर्जनों खिलाड़ियों को बलुआ एसओ अतुल कुमार ने पुरस्कार स्वरूप मिष्ठान, घड़ी और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलुआ एसओ ने कहा कि हर खिलाड़ी को सम्मानित करने से उनके अंदर एक नई ऊर्जा प्रदान होती है। हाल में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने जो प्रदर्शन किया है, निश्चित ही वे प्रदेश में भी अव्वल होंगे। बच्चों के अंदर वह प्रतिभा होनी चाहिए जिससे अपने जनपद ही नहीं, अन्य जगहों पर भी क्षेत्र और जनपद के नाम रौशन करें।
आज हम दीपोत्सव का त्यौहार मना रहे हैं, जो विजय का प्रतीक है। यह विजय आप लोगों के जीवन में सदैव बनी रहे, यही शुभकामना है।
इस अवसर पर एसआई जमिलुद्दीन, एसआई बिनोद सिंह, एसआई अमरनाथ साहनी, राणा सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, खुश्बू रानी, रोहित, गोबिंद सिंह आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अजय सिंह ने किया।