Connect with us

चन्दौली

क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर व्यवसायी घायल

Published

on

चंदौली। चहनियां वाया पीडियूनगर क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग पर वाराणसी से लौटते समय मंगलवार की देर शाम 30 वर्षीय प्रवीण पाण्डेय बाइक से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। इस क्षतिग्रस्त गड्ढेयुक्त मार्ग पर अब तक दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

चहनियां वाया पीडियूनगर मुख्य मार्ग विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। एक कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य चल भी रहा है, तो कछप गति से। सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है। लोक निर्माण विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिए गड्ढे में गिट्टी फेंक दी है, जो और भी सिरदर्द बन गया है। आए दिन बाइक और साइकिल से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

बुधवार की देर शाम को वाराणसी से एक कार्य से लौटकर अपने दुकान पर जा रहे प्रवीण पाण्डेय गिट्टी पर फिसलने से बाइक सहित गड्ढे में पलट गए, जिससे उन्हें बुरी तरह चोट आई। हाथ फैक्चर हो गया, कमर और पैर में अंदरूनी चोटें आई हैं। अब तक दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

कस्बावासियों का कहना है कि चहनियां कस्बा से लेकर तीन किलोमीटर तक मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। लोक निर्माण विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिए जगह-जगह गड्ढों में गिट्टी फेंककर चला गया है, जो और भी खतरनाक बन गया है। जहां पहले चहनियां कस्बा में मार्ग निर्माण की आवश्यकता है, वहां निर्माण कार्य हो ही नहीं रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page