गाजीपुर
ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पकड़ा अजगर

गाजीपुर। जिले के भितरी अंतर्गत रसूलपुर कोलवर गांव में वन विभाग और ग्रामीणों की सहायता से एक अजगर पकड़ा गया है। पिछले दो दिनों से गांव में अजगर देखे जाने के कारण दहशत का माहौल था, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की। इससे पहले, दो दिन पूर्व पौटा गांव में भी दो अजगर देखे गए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही अजगर वहां से चले गए थे।
इसके बाद, पौटा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर रसूलपुर कोलवर गांव में बुलेट अंसारी के खेत में एक और अजगर देखा गया। खेत में अजगर को देखकर ग्रामीण तुरंत इकट्ठा हो गए। शोर-शराबा सुनकर अजगर पास की बांसवाड़ी में चढ़ गया। ग्रामीणों ने तत्काल भितरी चौकी इंचार्ज वासुदेव प्रसाद को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रात करीब 10 बजे तक चले इस अभियान में अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।