अपराध
थार सवार युवकों पर फायरिंग, अपहरण का प्रयास विफल

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी चौराहा स्थित मरवटिया बाबू रोड पर मंगलवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब स्कॉर्पियो सवार अज्ञात हमलावरों ने महिंद्रा थार से जा रहे युवकों पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवकों का अपहरण करने का भी प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही थानेदार विश्व मोहन राय और सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और देर रात तक जांच-पड़ताल जारी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई युवक गोली से घायल नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी गांव के कुछ लोग थार गाड़ी से सवार होकर जा रहे थे। उसी समय स्कॉर्पियो पर सवार बकैनिया द्वीप निवासी तीन युवक उनके पीछे लग गए। जब दोनों वाहन बस्ती–अम्बेडकर मार्ग पर बेलाड़ी चौराहा के समीप पहुंचे, तो स्कॉर्पियो सवारों ने थार को ओवरटेक कर युवकों को रोकने की कोशिश की। युवकों ने शोर मचाया और भागने लगे, तभी हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी से दहशत फैल गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल क्षेत्र का घेराव कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में थार और स्कॉर्पियो दोनों गाड़ियां तथा कुछ युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे कुछ दिन पूर्व एक रेस्टोरेंट में हुए विवाद की कड़ी जुड़ी हो सकती है।
एसएचओ विश्व मोहन राय ने बताया, “घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गोली चलने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी है।