शिक्षा
दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन
संत कबीर नगर। दीपों के पर्व दीपोत्सव के अवसर पर शनिवार को संत कबीर पब्लिक स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया, खलीलाबाद में दीपोत्सव, रंगोली और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी कला, प्रतिभा और सृजनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव श्रीवास्तव एवं विद्यालय प्रबंधक सूर्यभान सिंह श्रीनेत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों का अवलोकन किया और उनकी कलात्मकता की भरपूर सराहना की।
विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी और रंग-बिरंगी रंगोलियों से निखर उठा था। छात्र-छात्राओं की सृजनशीलता को देखकर अतिथि और उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने कहा कि दीपोत्सव का पर्व हमें आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देता है। वहीं विद्यालय प्रबंधक सूर्यभान सिंह श्रीनेत ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को आकर्षक ढंग से सजाकर और सुंदर रंगोलियां बनाकर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर सभी को सामाजिक बुराइयों को त्यागकर सकारात्मक सोच अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर विरेंद्र सिंह राजपूत, उमेश सिंह, मनोज सिंह, दुर्गा पांडेय, राना पाल, शैलेन्द्र सिंह, घनश्याम, संध्या मिश्रा, माला यादव, श्वेता यादव, आश्वी, रुचि राय, प्रीति मिश्रा, प्रिया, तुलसी, मुस्कान सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं
सिद्धि, काजल, आतुल, दिव्यांश, सरस, अर्णव, प्रियांशु, पियूष, आयुष, साक्षी, दीपांजलि, अंकिता, राधा, खुशी, प्रांजल, अश्मिता, रितिका, सौम्या, प्रिंसी, सोनाक्षी, अनन्या, पावनी, आस्था, नंदनी, हिमांशु, राज, लवकुश, अंश, आकृति, उमंग, आनंद कुमार, रॉकी, विवेक और अनुराग ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
