Connect with us

गाजीपुर

तेज रफ्तार थार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी, चार घायल

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हैदरिया निकास के पास चैनल नंबर 340 पर तेज रफ्तार थार (BR 53J 0002) डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही यूपीडा सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, थार में सवार सभी यात्री नोएडा से अपने गृह जनपद लखीसराय (बिहार) दिवाली मनाने जा रहे थे। घायलों में निलेश कुमार (50) पुत्र कमल किशोर, उनकी पत्नी शशि कुमारी (45), पुत्री शालिनी कुमारी (24), प्रेमचंद (40) पुत्र आनंद कुमार और चालक संजीत कुमार (45) पुत्र दशरथ प्रसाद शामिल हैं। सभी वार्ड नंबर 22, इंदूपुर, थाना बधैया, जिला लखीसराय (बिहार) के निवासी हैं।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हैदरिया निकास के पास पहुंचते ही चालक संजीत कुमार को झपकी आ गई। तेज रफ्तार के चलते वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और कई पलटियां खा गया। हादसे में निलेश कुमार और उनकी पत्नी शशि कुमारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यूपीडा सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है। क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह आरक्षी अभय पांडेय और अमित यादव के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page