वाराणसी
हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 34 हजार की ठगी
वाराणसी। जिले के चौक थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा निवासी शीला देवी के खाते से ठगों ने लिंक भेजकर 34 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता शीला देवी ने बताया कि, दो दिन पहले उनके फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल किया। उसने कहा कि उनके खाते में 10 हजार रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस चालू है, जिसे बंद कराने के लिए एक लिंक भेजा जा रहा है।
कॉलर के कहने पर शीला देवी ने लिंक खोला और फॉर्म भरा, जिसके बाद उनके खाते से दो बार में 17-17 हजार रुपये कट गए। पीड़िता ने इस संबंध में ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
Continue Reading
