वाराणसी
दीपावली-भाई दूज और छठ पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी बेड और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित
वाराणसी। दीपावली, भाई दूज और छठ पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की इमरजेंसी में बेड रिजर्व करवाने के साथ ही जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने एसआईसी एवं सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि वे जांच और इलाज की सुविधाओं पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने बताया कि दीपावली पर पटाखों से वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है, इसलिए श्वास के रोगियों के लिए विशेष उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही, संचारी रोगों के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर इमरजेंसी ड्यूटी में लगे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड में अस्पताल में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
