गाजीपुर
जर्जर सड़कों के सुधार के लिए एमएलसी विशाल सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात

गाजीपुर/लखनऊ। जिले की जर्जर सड़कों के सुधार को लेकर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट की। इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपते हुए गाजीपुर जनपद की विभिन्न सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए समुचित निर्देश देने का अनुरोध किया।
एमएलसी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गाजीपुर शहर से चोचकपुर मार्ग, महराजगंज से शहर के सैनिक चौराहा होते हुए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज तक चौड़ीकरण मार्ग, और अंधऊ फोरलेन बाईपास जैसी सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित स्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है।
इस अवसर पर एमएलसी ने मुख्यमंत्री से इन सड़क परियोजनाओं के अनुमोदन की भी अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रमुख सचिव को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से आम जनता को सुविधा और सहूलियत प्राप्त होगी और जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।