वाराणसी
ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के बहाने दो निवेशकों से करोड़ों की साइबर ठगी
वाराणसी में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो व्यक्तियों से 1.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी सामने आई है। पुलिस ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के करदमेश्वर नगर, कंचनपुर निवासी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त को उन्हें आरुषी मेहता नामक महिला ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया। उसने खुद को मोती लाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप की सहायक बताते हुए शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर प्रतिदिन पांच प्रतिशत लाभ देने का भरोसा दिलाया।
अनिल ने बताया कि उसने मोबाइल एप डाउनलोड कर निवेश शुरू किया और दो महीनों में 1.20 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे और लाभ वापस पाने की कोशिश की, तो उससे 24 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। तभी उसे ठगी का अहसास हुआ।
वहीं, चितईपुर के कंदवा निवासी अभिजीत दास गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को उनके मोबाइल पर स्मार्ट लर्निंग सर्किल मनी डिस्काउंट ब्रोकरेज क्लब ग्रुप में शामिल होने का लिंक आया। इसमें सान्वी जैन कोआर्डिनेटर के रूप में निवेश की जानकारी देती थीं।
अभिजीत ने बताया कि उसे शेयर मार्केट में 10 से 20 प्रतिशत लाभ देने का भरोसा दिलाया गया। उसने उनके बताए बैंक खातों में कई बार 78 लाख रुपये भेजे। इसके बाद निवेश राशि वापस नहीं मिली और उसे 30 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। असमर्थता जताने पर उसका एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है। वाराणसी में साइबर ठगी के इस मामले से निवेशकों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
