गाजीपुर
विकास भवन-मेडिकल कॉलेज मार्ग तक गड्ढों में तब्दील सड़क, जनता बेहाल, प्रशासन मौन
मरीजों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं, मेडिकल कॉलेज पहुँचना हुआ दूभर
गाजीपुर। विकास भवन चौराहा से मेडिकल कॉलेज मार्ग तक जाने वाली मुख्य सड़क, सरकारी आवास के समीप गोराबाजार रोड पर इस समय जर्जर अवस्था में है। गड्ढों और टूटे मार्ग के कारण यह सड़क लोगों के लिए दुर्घटना का आमंत्रण बन चुकी है।
इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में मरीजों, आम जनता, और तीन व चार पहिया वाहनों के चालक गुजरते हैं। खराब सड़क के चलते वाहनों को मेडिकल कॉलेज तक पहुँचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक और मरीजों ने अपना वाहन रोककर जयदेश समाचार पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने की गुहार लगाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी रास्ते से अधिकारीगण प्रतिदिन गुजरते हैं, फिर भी सड़क की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। प्रशासन की अनदेखी से नागरिकों में नाराजगी है।
अब देखना यह होगा कि अधिकारी कब जागते हैं और इस जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य की शुरुआत कब होती है। तब तक जनता को रोजाना इस खतरनाक मार्ग से होकर गुजरना मजबूरी बनी हुई है।
