वाराणसी
सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, एक महिला घायल

वाराणसी। मंगलवार सुबह वाराणसी रिंग रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अतुल कुमार (19) और उसकी चचेरी बहन परी (10) के रूप में हुई है। दोनों अपनी चाची सोनी देवी के साथ मेला में खरीदारी करने जा रहे थे। तीनों अपाचे बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव कपरफोरवा से निकले, रिंग रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अतुल और परी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद रिंग रोड पर जाम लग गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घायल महिला सोनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब और इंस्पेक्टर जंसा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ट्रक की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है।