गाजीपुर
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद के सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की 13 वर्षीय छात्रा श्रेया चौहान पुत्री चंदू चौहान उर्फ चंद्रकेश चौहान की मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, श्रेया सुबह नादेपुर से साइकिल से कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंची, चिरैयाकोट से सैदपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। आनन-फानन में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधक अजय सहाय सहित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के गेट पर जमा हो गए। छात्राओं ने मुख्य सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। थाना बहरियाबाद की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ट्रक पकड़ने के प्रयास में आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की।
श्रेया की माता सुनीता चौहान जैसे ही घटना की जानकारी पाईं, वह कॉलेज के पास पहुंचीं और उनका हाल बेहाल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों और समाजसेवी नवीन चौहान ने पानी टंकी तिराहा पर धरना देकर मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। धरना प्रदर्शन में शिवपूजन चौहान, रविंद्र चौहान, आशीष सोनकर, शैलेश चौहान उर्फ छोटू, हंसराज, दिनेश चौहान, जितेंद्र चौहान, अजय भारती, शशि चौहान समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
एसडीएम जखनियां अतुल कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से मृतक परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता जल्द प्रदान की जाएगी। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ट्रक और उसके चालक को जल्द ही पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज परिसर में शोक सभा भी आयोजित की गई और ईश्वर से श्रेया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।