गाजीपुर
मिशन शक्ति कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और समाज की बढ़ी सहभागिता

गाजीपुर। जनपद में मिशनशक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस एवं विशाल भारत संस्थान ने मौनीदास इंटर कालेज, कुण्डीपुर सराय शरीफ, गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण किया और कालेज की प्रतिभावान छात्राओं को मेडल प्रदान किए।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1930, 1076, 102, 101, 108, 1098) के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, विशाल भारत संस्थान की ओर से मिशन शक्ति केंद्र, थाना नंदगंज में तैनात महिला पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के पदाधिकारी, कॉलेज की छात्र-छात्राएं और उनके परिवार के सदस्य, तथा आसपास के क्षेत्र की महिलाएं और विद्यालय के सम्मानित जन उपस्थित रहे।