गोरखपुर
पटाखा निर्माण स्थल का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी

गोरखपुर। त्योहारों के नज़दीक आने के साथ ही प्रशासन ने पटाखा निर्माण और बिक्री स्थलों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। इसी के तहत सोमवार को खजनी तहसील क्षेत्र के ढकवा बाजार स्थित एक पटाखा निर्माण स्थल का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों की सुरक्षा साधन उपलब्धता, और लाइसेंस संबंधी दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से निर्माण प्रक्रिया और सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पाए गए सुरक्षा मानकों में खामियों पर कड़ी नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।