वाराणसी
त्योहारों को लेकर एक्शन मोड में वाराणसी पुलिस, सीपी ने किया ट्रैफिक का रियलिटी चेक

वाराणसी। दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह सक्रिय हो गई है। शहर में बढ़ती भीड़, पर्यटकों की आवक और स्कूली बसों के चलते होने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं सड़कों पर उतरकर रियलिटी चेक किया।
पुलिस कमिश्नर ने सिगरा, लहुराबीर, मैदागिन, अर्दली बाजार और लंका समेत शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जाम की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक सुधारने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी कीमत पर शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि सभी ट्रैफिक और क्षेत्रीय अधिकारी दोपहर के समय चौराहों पर मौजूद रहें, ताकि स्कूली बसों और बाजारों की भीड़ के बीच यातायात सुचारू रूप से चल सके। इसके साथ ही मालवाहक वाहनों और टूरिस्ट बसों को केवल रात्रिकालीन समय में ही शहर में प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि कमिश्नर के निर्देशानुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक सुधार और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जहां कहीं भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे तत्काल हटाया जाएगा। ट्रैफिक को मुख्य मार्गों पर सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।
सिगरा चौराहे पर ऑटो, टोटो और अन्य सार्वजनिक वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (BDDS) रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा जांच अभियान चला रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और शहर में जाम या अव्यवस्था की स्थिति बिल्कुल नहीं बनने दी जाएगी।