चन्दौली
भाकपा-माले का धरना 121वें दिन भी जारी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

कामरेड श्रवण कुशवाहा बोले— प्रशासन जनता के सवालों से भाग नहीं सकता
सकलडीहा (चंदौली)। 23 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 121वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर जनता को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता कॉमरेड श्रवण कुशवाहा ने कहा कि सकलडीहा उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को दो बार पत्र जारी किया, लेकिन उस पत्र पर क्या कार्यवाही की गई, यह जानने की जहमत उपजिलाधिकारी ने नहीं उठाई। ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र जारी कर उपजिलाधिकारी ने किसी सवाल को हल करने से मना कर दिया है। चाहे कुछ भी हो, तहसील प्रशासन को जनता के सवालों को हल करना ही होगा। सवालों के हल होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
धरना स्थल पर कॉमरेड अंजना देवी, कॉमरेड रमेश राय, श्यामदेई, तिरलोकी चौहान, अजय यादव, रामजीत, पप्पू, राम रविकांत मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।