वाराणसी
UPPCL : बिजली खपत पर अब होगा उपभोक्ताओं का नियंत्रण, स्मार्ट मीटर योजना में तेजी

वाराणसी। यूपी में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने और उन्हें प्रीपेड प्रणाली में बदलने का कार्य तेजी से जारी रखा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत त्रिवेणी, काशी और गोरखपुर कलस्टर में अब तक कुल 14 लाख 60 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 79 हजार से अधिक मीटर प्रीपेड हो चुके हैं।
त्रिवेणी कलस्टर में 5 लाख 26 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 10 हजार 600 मीटर प्रीपेड हैं। काशी कलस्टर में 5 लाख 13 हजार मीटर लगाए गए हैं और 2 लाख 42 हजार 600 मीटर प्रीपेड किए जा चुके हैं। गोरखपुर कलस्टर में 4 लाख 21 हजार मीटर लगाए गए हैं, जिनमें से 1 लाख 26 हजार 600 मीटर प्रीपेड हैं। विभाग का लक्ष्य है कि बाकी बचे मीटरों को दो माह के भीतर प्रीपेड कर दिया जाए।
प्रत्येक कलस्टर का विवरण:
त्रिवेणी कलस्टर: प्रयागराज प्रथम, प्रयागराज द्वितीय और मिर्जापुर मंडल शामिल।
काशी कलस्टर: वाराणसी प्रथम, वाराणसी द्वितीय और आजमगढ़ मंडल शामिल।
गोरखपुर कलस्टर: गोरखपुर प्रथम, गोरखपुर द्वितीय और बस्ती मंडल शामिल।
प्रीपेड मीटर उपभोक्ता रिचार्ज करने के बाद ही बिजली का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही, स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बिजली सार्वजनिक अवकाश और रविवार को नहीं कटेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक माह का ग्रेस पीरियड भी रखा है ताकि वे आसानी से रिचार्ज कर सकें।
अधीक्षण अभियंता शशांक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रणाली से उपभोक्ताओं को बिजली खपत पर नियंत्रण मिलेगा और बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी।