वाराणसी
उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

सीधे खाते में जाएगी सब्सिडी
वाराणसी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार की ओर से दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दिए जाएंगे। प्रथम चरण के तहत लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच एक सिलेंडर और द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2026 के बीच दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार, योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका बैंक खाता आधार आधारित नकद अंतरण (एसीटीसी) से लिंक है। लाभार्थियों को इस संबंध में जानकारी भी दे दी गई है।
यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत जारी किए गए डीबीसी (द्वितीय सिलेंडर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी। जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें समय रहते अपनी गैस एजेंसी और बैंक से लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
उपभोक्ताओं को सिलेंडर का भुगतान पहले स्वयं करना होगा। इसके बाद योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी सीधे उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में कंपनी द्वारा भेजी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार का उद्देश्य उज्ज्वला योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वच्छ ईंधन के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करना है।